विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर हुआ चालू, प्रोफाइल सर्च पर दिखा 'User not found', फैंस परेशान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. दरअसल, कोहली का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद फैन्स में बेचैनी फैल गई और कई तरह के कयास लगे. 1 day old
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की अटकलों पर लगाया विराम, कटाया कोलंबो का टिकट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की अटकलों पर लगभग विराम लगा दिया है. बोर्ड ने अपनी टीम के 2 फरवरी की सुबह श्रीलंका के कोलंबो रवाना होने की पूरी तैयारी कर ली है. 29-Jan-2026
Ind vs NZ : अभिषेक की तूफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड बेबस, भारत 8 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने केवल 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को 60 बॉल शेष रहते हासिल कर लिया। 25-Jan-2026
बांग्लादेश को ICC से पंगा लेना पड़ा महंगा...T20 वर्ल्ड कप से बाहर, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में जगह दी गई है. स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल किया गया है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमों से होगा. 24-Jan-2026
Ind vs NZ : दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सूर्या-ईशान की पारी के आगे न्यूजीलैंड पस्त भारत को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत के लिए ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. ईशान ने 76 और सूर्यकुमार ने 82* रन बनाए. 23-Jan-2026
गौतम गंभीर के लिए आने वाले दिनों में होगी बड़ी चुनातियाँ, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खुद तय करेंगे भविष्य आगामी छह सप्ताह गौतम गंभीर की भारत के मुख्य कोच के रूप में विरासत तय कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के साथ, यह गंभीर के पास वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिताब बचाव को अंतिम रूप देने का आख़िरी मौका है. 22-Jan-2026
IND vs NZ : पहले T20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया, अभिषेक का गरजा बल्ला भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रन से हरा दिया. नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने जहां बल्लेबाजी में हाथ दिखाए वहीं गेंदबाजी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह छाए. 21-Jan-2026
IND vs NZ : नागपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस एकदिवसीय सीरीज में मिली हार को भूलकर मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगा। टी-20 विश्वकप से ठीक पहले खेला जा रहा यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है। 21-Jan-2026
गौतमी नाइक की पारी से सबसे पहले नॉकआउट में पहुंची RCB, दर्ज की लगातार 5वीं जीत सोमवार की शाम RCB के लिए यादगार बन गई. गौतमी नाइक ने ऐसा अर्धशतक ठोका जिसने सिर्फ स्कोरबोर्ड नहीं बदला, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सीजन का रंग ही बदल दिया. 20-Jan-2026
न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उठे सवाल, क्या वनडे से भी संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? टीम इंडिया के लिए नए साल का आगाज बेहद निराशाजनक रहा है. 37 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की है. 3 मैचों की इस सीरीज में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म चर्चा का विषय रहा. 19-Jan-2026
India vs New Zealand : तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक इतिहास, कोहली का शतक न आया काम न्यूजीलैंड ने भारत में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को न्यूजीलैंड ने उसी के घर में वनडे सीरीज में पटखनी दी. कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती. 18-Jan-2026
पाकिस्तानी मूल तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा...खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तानी मूल खिलाड़ियों के वीजा को लेकर चल रही अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने औपचारिक रूप से हस्तक्षेप करते हुए सभी 42 मामलों की निगरानी अपने हाथ में ले ली है, ताकि किसी टीम की तैयारी एवं लॉजिस्टिक्स पर असर न पड़े. 18-Jan-2026
अफगान क्रिकेटर लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग, गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती वर्ल्ड क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहचान एक मजबूत टीम के रूप में बन चुकी है. कई बड़े मौकों पर अफगानिस्तान ने उलटफेर कर दुनिया को चौंकाया है. अफगानिस्तान क्रिकेट को यहां तक पहुंचाने टीम के पूर्व खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. 16-Jan-2026
IND vs NZ : केएल राहुल का शतक बेकार, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर राजकोट वनडे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. बुधवार को हुए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. सीरीज का अब निर्णायक मुकाबला इंदौर में रविवार (18 जनवरी) को होगा. 14-Jan-2026
विराट कोहली वनडे रैंकिंग में फिर नंबर-1, ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा पहुंचे नीचे विराट ने पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की थी. अब तक वह कुल 825 दिन नंबर-1 पर रह चुके हैं- जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है. 14-Jan-2026
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हेली ने 2026 टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। फरवरी-मार्च में होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में उनका आखिरी मैच होगा। 13-Jan-2026
कीवी गेंदबाज हुआ कोहली के सामने नतमस्तक, कहा-इस बल्लेबाज को रोकना मुश्किल न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए वनडे में विराट कोहली शतक से चूक गए. विराट कोहली ने 91 गेंद में 93 रनों की पारी खेली. मैच में विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन हैरान थे. 12-Jan-2026
T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका शुभमन गिल का दर्द, टीम इंडिया को कहा 'गुड लक' टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया था. शुभमन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उनकी वर्ल्ड कप स्क्वॉड से छुटी हो गई. 10-Jan-2026
विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज खान ने 15 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी सरफराज खान ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के सातवें राउंड में पंजाब के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह भारत की लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी है.उन्होंने महाराष्ट्र के अभिजीत काले (1995) और बड़ौदा के अतीत सेठ (2021) का 16 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ा. 08-Jan-2026
रुक नहीं रहा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे में जड़ा शतक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 टीम के बीच तीसरा यूथ वनडे बुधवार (7 जनवरी) को बेनोनी में हुआ. जहां साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी. जहां भारत की नजर क्लीन स्वीप पर है. 07-Jan-2026
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश की ड्रामेबाजी, कहा-BCCI नहीं ICC होगी बात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने जहां आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया. वहीं बांग्लादेशी सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगा दिया है. 06-Jan-2026