गोंडा : मंडलीय कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
FILE PHOTO


गोंडा : गोंडा जिले के मंडलीय कारागार में हत्या के आरोप में निरुद्ध विचाराधीन कैदी मनोज (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने प्रथम दृष्टया इसका कारण हृदयाघात बताया है, जबकि कैदी के परिजनों ने इसे साजिशन हत्या करार देते हुए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जेल प्रशासन के अनुसार मनोज पिछले करीब नौ माह से इस जेल में बंद था। उस पर दत्तनगर विसेन में इंद्रसेन की हत्या का आरोप था। यह मामला इसी साल 16 मार्च को तब सामने आया था, जब इंद्रसेन का सिर खैरा गांव से बरामद किया गया था। जेल अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, सोमवार को मनोज को अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मनोज के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। शव देखकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज को दिल का दौरा नहीं पड़ा, बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने जेल प्रशासन को मनोज की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। जेल अधीक्षक ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

उन्नाव : एक घर में 45 मतदाता, मौके पर मिले तीन, पते पर फॉर्म लेकर पहुंचा BLO भी हो गया हैरान, जांच के आदेश

उन्नाव : एक घर में 45 मतदाता, मौके पर मिले तीन, पते पर फॉर्म लेकर पहुंचा BLO भी हो गया हैरान, जांच के आदेश ..

उन्नाव सदर तहसील के पूरन नगर क्षेत्र में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान ......