यूपी : अयोध्या में 4 साल की मासूम से दरिंदगी, पुलिस ने आरोपी को मारी गोली टैग:#UttarPradesh, #Ayodhya, #InnocentRaped, #उत्तरप्रदेश, #अयोध्या, #मासूमसेरेप, #AyodhyaNews, #UpLatestNews आरोपी सलमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लियाअयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक बार फिर मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है. जनपद के ही थाना महाराजगंज के कुम्भीया गांव में 4 वार्षिय दलित बच्ची के साथ पड़ोस के ही एक युवक पर हैवानियत का आरोप लग गया है. रेप करने वाला 35 वर्षीय सलमान है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी सलमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जबकि मासूम को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है.सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सलमान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहा था. महाराजगंज के ही ऐमी आलापुर रोड पर तारापुर गांव के पास मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सलमान गोली लगने से घायल हुआ है. उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाय गया है.गांव के प्रधान आसुतोष सिंह ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची के साथ सलमान ने गलत काम किया। मासूम शाम से ही लापता थी. जब वह 4-5 घंटे तक अपने घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई. जिसके बाद वह सलमान के घर के पास मिली. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मासूम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. तनाव को देखते हुए गांव मे पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
लखनऊ : एग्जाम हॉल में बेहोश होकर गिरा 6वीं का छात्र, मौत, हार्ट अटैक होने की आशंका ..राजधानी लखनऊ के माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के एक छात्र की अचानक मौत होने ......
यूपी : कासगंज में डीजे बजाने के विवाद में दूल्हे के साले ने बारातियों को रौंदा, 3 की मौत..यूपी के कासगंज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह खुशियों ......
गोंडा : मंडलीय कारागार में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत..गोंडा जिले के मंडलीय कारागार में हत्या के आरोप में निरुद्ध विचाराधीन कैदी मनोज (24) की संदिग्ध ......