चीन ने एकसाथ 11 लोगों को फांसी पर लटकाया, कुख्यात 'मिंग फैमिली' से है लिंकचीन ने म्यांमार में ऑनलाइन धोखाधड़ी और अपराधों में शामिल मिंग फैमिली गैंग के 11 सदस्यों को फांसी दी है. चीन के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी हत्या, अवैध हिरासत और धोखाधड़ी जैसे सीरियस क्राइम में पिछले साल सितंबर में दोषी पाए गए थे. 2 day old
डोनाल्ड ट्रंप की हनक के बीच करीबी ने छोड़ा साथ, ब्रिटिश PM स्टार्मर ने की शी जिनपिंग से मुलाकात स्टार्मर से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन का दौरा किया था. दूसरी तरफ, यूरोपीय संघ ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर लिया है. इससे साफ है कि यूरोपीय देश अमेरिका से निर्भरता घटाने के लिए तेजी से भारत और चीन का रुख कर रहे हैं.29-Jan-2026
चरम पर ईरान और अमेरिका बीच तनाव, ट्रंप दुश्मन की ओर लगातार भेज रहे खेप ट्रंप ने एक बार फिर तेहरान को चेतावनी दी कि वह प्रदर्शनकारियों की हत्या या अपने परमाणु कार्यक्रम को दोबारा शुरू करने जैसी किसी भी कार्रवाई से बचे. उन्होंने ईरान को व्यापार समझौता करने या परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.28-Jan-2026
बांग्लादेश में चल चुनावी स्कीम, हिन्दुओं का कत्ल करो और चुनाव जीतो, यूनुस सरकार में हो रहा बड़ा खेलबांग्लादेश में चुनाव जीतने की घिनौनी स्कीम चल रही है. फरवरी में होने वाले आम चुनावों से पहले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने की एक सुनियोजित साजिश रची गई है. 27-Jan-2026
NATO चीफ की चेतावनी! कहा-अमेरिका के बिना यूरोप नहीं है सुरक्षितरूट के मुताबिक यूरोप अकेले अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है और उसे अमेरिका की परमाणु छतरी (Nuclear Umbrella) की सख्त जरूरत है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यूरोप अकेले चलना चाहता है, तो उसे अपना रक्षा बजट बढ़ाकर 10% करना होगा और अरबों यूरो खर्च कर अपनी परमाणु क्षमता बनानी होगी. 27-Jan-2026
ईरान पर बमबारी का खतरा, मिडिल ईस्ट पहुंचे अमेरिकी जंगी जहाज और युद्धपोत, उधर UAE ने दिया अमेरिका को झटकाअमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. इस तैनाती से राष्ट्रपति ट्रंप के पास अब ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने या अमेरिकी बलों की सुरक्षा करने की पहले से कहीं ज्यादा ताकत आ गई है.27-Jan-2026
अमेरिका : जॉर्जिया में भारतीय मूल के पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, तीन रिश्तेदारों को भी दी मौत भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी. 24-Jan-2026
ईरान ने ट्रंप के 800 कैदियों की फांसी रोकने के दावे को बताया सफेद झूठ, ऐसी कोई संख्या मौजूद नहींईरान में दो हफ्तों से चल रहे इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई में मौतों की संख्या कम से कम 5,002 तक पहुंच गई है. 23-Jan-2026
दावोस में बोले ट्रंप, कहा-'हां मैं तानाशाह हूं', कभी-कभी डिक्टेटर जरूरी होता हैअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जबसे सत्ता में आए हैं, तब से वह कई मौकों पर तानाशाह की तरह व्यवहार करते हैं. अब ट्रंप ने खुद को तानाशाह ही कह डाला है. 22-Jan-2026
दावोस में बिना ट्रंप का नाम लिए मैक्रों ने साधा निशाना, कहा-फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्विट्जरलैंड के दावोस में दिए गए अपने भाषण से अंतरराष्ट्रीय हलकों में सनसनी मचा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जुबानी हमलों का लगातार सामना कर रहे मैक्रों ने बिगड़ते वर्ल्ड ऑर्डर पर गहरी चिंता जताई.21-Jan-2026
पाकिस्तान : मुल्तान में लश्कर के नए ट्रेनिंग कैंप की नींव रखता दिखा हाफिज सईद, मांगी दुआ तस्वीरों में हाफिज सईद साफ को तौर पर देखा जा सकता है. हाफिज सईद लश्कर का वही आतंकी है, जिसने फिदायीनों की फौज तैयार करने का जिम्मा उठा रखा है. 21-Jan-2026
सुनीता विलियम्स NASA से रिटायर, अंतरिक्ष में बिताए थे 608 दिन, लगाई थी मैराथन दौड़ सुनीता विलियम्स ने कुल 608 दिन अंतरिक्ष में बिताए, जो किसी भी NASA अंतरिक्ष यात्री द्वारा बिताए गए कुल समय में दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. उन्होंने नौ स्पेसवॉक किए, जिनकी कुल अवधि 62 घंटे 6 मिनट रही.21-Jan-2026
राष्ट्रपति ट्रंप ने लीक किये फ्रेंच राष्ट्रपति के प्राइवेट मैसेज...सोशल मीडिया पर डाले स्क्रीनशॉटअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को किसी भी कीमत पर छोड़ने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई सोशल मीडिया पोस्ट में यूरोपीय देशों को दबाव बनाते हुए साफ़ कर दिया कि ताकत के जरिए ही शांति कायम रखी जा सकती है.20-Jan-2026
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन में अबतक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत, मारे गए लोगों 500 सुरक्षाकर्मी भी शामिलएक ईरानी अधिकारी के अनुसार, अब तक कम से कम 5,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लगभग 500 सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं. यह 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद की सबसे घातक अशांति मानी जा रही है.18-Jan-2026
क्या प्रदर्शनकारियों को 'सजा-ए-मौत' नहीं देगा ईरान...खामेनेई शासन के इस फैसले से फंस गए ट्रंप!ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने हाल ही में अमेरिकी न्यूज चैनल से कहा था कि तेहरान की प्रदर्शनकारियों को फांसी देने की कोई योजना नहीं है. 18-Jan-2026
अमेरिका में आया शक्तिशाली भूकंप, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 6.2 तीव्रता जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की डेटा की मानें तो यह भूकंप गुरुवार रात को संयुक्त राज्य अमेरिका में ओरेगन के तट के पास आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के नुसकान की खबर नहीं है.16-Jan-2026
इजरायली सैनिक बकरी चोरी का लगा आरोप, सीरिया में ऑपरेशन के दौरान उठा ले गए 250 बकरियांकरीब दो हफ्ते पहले सीरिया में ऑपरेशन के दौरान IDF के जवानों ने स्थानीय सीरियाई किसानों की लगभग 250 बकरियों का झुंड चुरा लिया और उसे अवैध तरीके से वेस्ट बैंक में पहुंचा दिया. 16-Jan-2026
इन 75 देशों के नागरिकों को अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप ने नए वीजा जारी करने पर लगाई रोकअमेरिका के विदेश मंत्रालय (स्टेट डिपार्टमेंट) ने 75 देशों से आने वाले आवेदकों के वीजा प्रोसेसिंग को पूरी तरह रोक दिया है. इन देशों में रूस, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, नाइजीरिया और ब्राजील जैसे नाम शामिल हैं. 14-Jan-2026
थाईलैंड : चलती ट्रेन पर गिरा क्रेन, 22 यात्रियों की मौत, सैकड़ों यात्री थे सवारथाईलैंड के सिखियो जिले में एक भयानक रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार, एक चलती पैसेंजर ट्रेन पर अचानक एक भारी क्रेन गिर गया, जिससे ट्रेन की कई बोगियों को नुकसान पहुंचा और 22 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई।14-Jan-2026
ईरान में प्रदर्शनकारियों को ट्रंप ने उकसाया, कहा-प्रदर्शन जारी रखो, मदद भेज रहा हूंईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है. मंगलवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ईरान के लोगों से विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अपील की. 13-Jan-2026
ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच डोनाल्ड ट्रंप की कल अहम बैठक, क्या होने वाला है कुछ बड़ा ?अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस बैठक में ईरान की कार्रवाई का जवाब देने के विकल्पों पर चर्चा होगी. यह संकेत माना जा रहा है कि ट्रंप ईरानी शासन द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की जा रही सख्ती के खिलाफ ठोस कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं.12-Jan-2026