अवधी फ़िल्म हरि शबनम के पोस्टर का हुआ अनावरण
फाइल फ़ोटो


लखनऊ।भारतीय जनता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज अवधी फ़िल्म हरि शबनम के पोस्टर का अनावरण राजधानी के प्रेस क्लब में किया। इस मौके पर फ़िल्म के लेखक औऱ निर्देशक आंनद पाल ने बताया कि ये फ़िल्म हिंदुओं और मुस्लिमों के आपसी प्रेम, सौहार्द का सशक्त प्रदर्शन करेगी। 

फ़िल्म में  भूपेश प्रताप सिंह, रूपेश सचान, वंदना शुक्ला, मुस्कान चौधरी सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया है। 



इस मौके पर फ़िल्म के निर्माता जीतेश कुमार सिंह और स्वाती सिंह ने कहा कि हम अवध की अवधी भाषा को विश्व स्तर पर खड़ा करने के प्रति सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने अवधी को आगे बढ़ाने के लिए हम आगे भी अवधी भाषा मे फिल्मो का निर्माण करेंगे।

अधिक मनोरंजन की खबरें

अवधी फ़िल्म हरि शबनम के पोस्टर का हुआ अनावरण

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने रचाई दूसरी शादी, तलाक के चार साल बाद बॉयफ्रेंड के साथ लिए साथ फेरे ..

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू संग दूसरी शादी ......