फ्लाइट में बम की फर्जी धमकी...केंद्र सरकार ने X को लगाई फटकार
File Photo


नई दिल्ली :  बीते कुछ दिनों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बम की झूठी धमकियां मिल रही हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर फटकार लगाते हुए इसे बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया है.

केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसी अफवाहों से निपटने के लिए उन्होंने (X) किसी तरह की ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की? सोशल मीडिया इस तरह के अपराध को बढ़ावा देने जैसा काम कर रहा है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की ओर से बुलाई गई वर्चुअल मीटिंग के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फटकार लगाई गई. इस मीटिंग में एयरलाइंस के अधिकारी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और मेटा के अधिकारी भी मौजूद थे.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि विमानन कंपनियों को हॉक्स कॉल करने को अब संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा. पिछले कुछ समय से कई विमानन कंपनियों को विमान में बम रखे होने की इस तरह की झूठी फोन कॉल की गई है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे बेहद संवेदनशील स्थिति बताते हुए कहा था कि इस तरह की हॉक्स कॉल करने वालों को विमानन कंपनियों की नो फ्लाई लिस्ट में रखा जाएगा.

नायडू ने कहा था कि हमें बार-बार इस तरह की हॉक्स कॉल मिल रही हैं. इस मामले को लेकर हमने कई बैठकें की हैं. हमने हर स्तर पर मीटिंग की है. इन बैठकों के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें नियमों में संशोधन की जरूरत है.

 (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें

फ्लाइट में बम की फर्जी धमकी...केंद्र सरकार ने X को लगाई फटकार

IndiGo 24 घंटे में 550 फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, हजारों यात्री परेशान, जानें क्या है पूरा मामला ..

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर गुरुवार को अफरा-तफरी मची रही, क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस ने ......