52 दिन तक चलता है BSNL का ये सस्ता रिचार्ज प्लान
फाइल फोटो


जुलाई महीने से ही रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतें लगभग 25 प्रतिशत तक बढ़ने के बाद अब लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान्स सर्च कर रहे हैं. इसी को देखते हुए हम बीएसएनएल के सस्ते डेली 1 जीबी डेटा वाले प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं. यह प्लान जियो के मुकाबले आधी कीमत में आते हैं. वहीं, अगर फायदे की बात की जाए तो BSNL के इन प्लान में जियो के समान वैधता, कॉलिंग मिलती है.

दरअसल, हम यहां भारत संचार निगम लिमिटेड के 52 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं. बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 298 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ कॉलिंग और डेटा दोनों ही बेनिफिट देता है. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 2 महीने तो नहीं मिल पाती, लेकिन यह 2 महीने वाले रिचार्ज प्लान को लेकर एक सस्ता ऑप्शन हो सकता है. इसलिए, अगर आप भी महंगे रिचार्ज से परेशान हैं और सस्ते विकल्प की तलाश में हैं, तो बीएसएनएल के प्लान आपके लिए एक बेहतरीन समाधान हो सकते हैं.

52 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा के साथ बीएसएनएल का ये प्रीपेड प्लान 52 दिनों की वैधता के साथ आता है. पैक में लोकल और एसटीडी पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है. इसमें प्रतिदिन 1GB डाटा के साथ-साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी है. इस प्लान में इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विसेज की मुफ्त सदस्यता भी शामिल है. यह प्लान उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लंबे समय तक अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग चाहते हैं.

BSNL का 797 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 797 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग मिलती है. इस प्लान में शुरुआती 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस दौरान आपको शुरुआती 60 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा. यूजर्स को इस अवधि में 00 फ्री SMS सुविधा मिलेगी.

अधिक बिज़नेस की खबरें

52 दिन तक चलता है BSNL का ये सस्ता रिचार्ज प्लान

IndiGo 24 घंटे में 550 फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, हजारों यात्री परेशान, जानें क्या है पूरा मामला ..

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर गुरुवार को अफरा-तफरी मची रही, क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस ने ......