केनरा बैंक का मुनाफा 92 फीसदी बढ़ने के बाद 2,882 करोड़ रुपये पर पहुंचा
केनरा बैंक


नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का मुनाफा 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को सोमवार को दी जानकारी में कहा कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बताया कि लाभ में वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से उसके मुनाफे में इजाफा हुआ है।

बैंक के मुताबिक तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,312 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान उसकी ब्याज से प्राप्त आय भी पिछले वर्ष की समान तिमाही की 17,701 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 22,231 करोड़ रुपये हो गई। इसके साथ ही परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में भी बैंक का रिकॉर्ड बेहतर हुआ है।

बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 5.89 फीसदी रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत में यह 7.80 फीसदी रही थी। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी पिछले वित्त वर्ष के 2.86 फीसदी के मुकाबले घटकर 1.96 फीसदी रह गया है। इसके अलावा बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी 14.80 फीसदी से बढकर 16.72 फीसदी हो गया है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें

केनरा बैंक का मुनाफा 92 फीसदी बढ़ने के बाद 2,882 करोड़ रुपये पर पहुंचा

IndiGo 24 घंटे में 550 फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, हजारों यात्री परेशान, जानें क्या है पूरा मामला ..

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर गुरुवार को अफरा-तफरी मची रही, क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस ने ......