Petrol Price Today : तेल भरवाने से पहले चेक करें आज का ताजा रेट, नई कीमतें जारी
पेट्रोल-डीजल की कीमत


नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बरक़रार है. सरकारी तेल कंपनियों ने 4 जनवरी (बुधवार) को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है पिछले साल 22 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का जारी है. पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव 3 डॉलर घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.14 डॉलर यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 81.96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.23 डॉलर यानी 0.39 फीसदी फिसलकर 76.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक बिज़नेस की खबरें

Petrol Price Today : तेल भरवाने से पहले चेक करें आज का ताजा रेट, नई कीमतें जारी

IndiGo 24 घंटे में 550 फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, हजारों यात्री परेशान, जानें क्या है पूरा मामला ..

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर गुरुवार को अफरा-तफरी मची रही, क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस ने ......