Today Petrol Diesel Prices : तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें कीमतें
File Photo


नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. इसके बाद तेल विपणन कंपनियों की ओर से आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. लगातार क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच सस्ते पेट्रोल-डीजल की संभावना फिलहाल कम दिख रही है.

आज नए रेट जारी होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अंतर्राष्ट्र्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव उतार-चढ़ाव के बीच क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ट्रेड कर रहा है. देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 6 अप्रैल के बाद स्थिर बने हुए हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों 
के दाम जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

रोजाना जारी होते हैं नए रेट
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे जारी होती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक हैं.

घर बैठे कैसे पता करें लेटेस्ट रेट
पेट्रोल-डीजल का रेट आप घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप SMS के जरिए भी पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट पा सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें

Today Petrol Diesel Prices : तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें कीमतें

IndiGo 24 घंटे में 550 फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, हजारों यात्री परेशान, जानें क्या है पूरा मामला ..

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर गुरुवार को अफरा-तफरी मची रही, क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस ने ......