हवाई सफर होगा सस्ता, एटीएफ ने की 2.2 फीसदी की कटौती
File photo


नई दिल्ली : हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी पड़ते ही एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 2.2 फीसदी की कमी आई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कंपनियों ने शनिवार को एटीएफ के दाम में 3084.94 रुपये प्रति किलो लीटर की कटौती की है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक दिल्ली में एक किलोलीटर एटीएफ की कीमत 3084.94 रुपये घटकर 1,38,147.93 रुपये रह गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 137,095.74 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 144,575.71 रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्नई में इसकी कीमत घटकर 143,212.25 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है। हवाई ईंधन की कीमत में इस साल ये दूसरी कटौती है। पिछले महीने इसकी कीमत 16 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर के स्तर पर पहुंच गई थी।

उल्लेखनीय है कि एक एयरलाइन की ऑपरेशनल कॉस्ट का करीब 40 फीसदी जेट ईंधन यानी एटीएफ में लगता है। एटीएफ की कीमत वृद्धि के कारण बीते दिनों हवाई उड़ान की लागत में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, अब इसमें थोड़ी राहत मिली है। ऐसे में हवाई जहाज के टिकटों के दाम में कटौती होने के आसार बढ़ गए हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें

हवाई सफर होगा सस्ता, एटीएफ ने की 2.2 फीसदी की कटौती

IndiGo 24 घंटे में 550 फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, हजारों यात्री परेशान, जानें क्या है पूरा मामला ..

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) पर गुरुवार को अफरा-तफरी मची रही, क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस ने ......